वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हेण्डबाल प्रतियोगिता
बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया जस्सी को
7 मैंच में किये 102 गोल
उदयपुर 23 जनवरी / सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में तीसरे क्वालिफाई मैंच में जनार्दनराय नागर राजस्थान डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की टीम ने महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर को 15 गोल से हरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुखाड़िया विवि की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा, विद्यापीठ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, उपमहापौर पारस सिंघवी, अंतराराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मनीषा राठौड़, अध्यक्ष डॉ. नीरज शर्मा, आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक, ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम वर्क से ही हर मैंच को जीता जा सकता है, चाहे वह खेल मैदान पर हो या अन्य कोई हो। फरवरी के तीसरे सप्ताह में विद्यापीठ की मेजबानी में ऑल इंडिया महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें ये सभी खिलाड़ी ऑल इंडिया मेडल के लिए अपना दमखम दिखायेंगे। इससे पूर्व पिछले वर्ष विद्यापीठ की मेजबानी में आयोजित वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता में भी विद्यापीठ टीम गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।