गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने देहात शहर जिला कांग्रेस कमेटी का संयुक्त मौन सत्याग्रह 

उदयपुर। 23 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेसानुसार एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने उदयपुर देहात एवम उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को असम की भाजपा सरकार द्वारा रोकने का प्रयास करने के विरोध में आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के सामने प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मौन सत्याग्रह रखकर विरोध प्रकट किया गया।
प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक हुए मौन सत्याग्रह के बाद उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी ने प्रेस को दिए अपने वक्तव्य में कहा कि जिस शांतिपूर्ण तरीके से “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” निकल रही है और उसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है वो असम की भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसीलिए वो बिना किसी कारण के इस यात्रा में बेवजह रुकावट डालने का प्रयास कर रही है। मौन सत्याग्रह करने के समय ही सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है। यह न्याय की बुलंद आवाज से डरी-सहमी असम सरकार ऐसी कायर और शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रही। और भारतीय जनता पार्टी ये न भूले कि ये जनता की आवाज है, इसे किसी भी कीमत पर कुचला और दबाया नहीं जा सकता।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री फतह सिंह राठौड़ ने मौन सत्याग्रह के पश्चात प्रेस को दिए अपने वक्तव्य में कहा कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में श्री राहुल गांधी जी को जो अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी की असम सरकार हताशा में आ गई और वो “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को रोकने का प्रयास कर रही है, देश की जनता इसका समय आने पर जवाब देगी। मौन सत्याग्रह के पश्चात महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उदयपुर देहात और उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया।
मौन सत्याग्रह में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, राजस्थान इंटक अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरेश श्रीमाली, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव गोपाल शर्मा ‘गोपजी’, पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, उदयपुर शहर जिला संगठन महामंत्री अरुण टॉक, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, शहर जिला महासचिव दिनेश दवे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन लाल पूर्बिया, लक्ष्मी नारायण मेघवाल, अली कौसर, पार्षद रवि तरवाड़ी, पार्षद हिदायतुल्ला, पार्षद गौरव प्रताप सिंह, चंदा सुहालका, बतुल हबीब, भूपेंद्र चौहान, शहर जिला प्रवक्ता शिव शंकर मेनारिया, पंकज पालीवाल, दीपक सुखाडिया, विकास कछारा , संतोष प्रजापत, नजमा मेवाफरोश, के.के. शर्मा, अमित श्रीवास्तव, मोडी लाल, सुरेश कराठी, जय प्रकाश निमावत, मोहम्मद अयूब, फारुख कुरैशी, रियाज हुसैन, मदन बाबरवाल, नवल सिंह चुंडावत, ज्ञान प्रकाश सेन, मुरलीधर मेघवाल, श्याम सुंदर गुर्जर, सलीम खान, दलपत सिंह चुंडावत, विनोद जैन, शीला मीणा, संजय मंदवानी, प्रीति खराड़ी, दौलत राम साहू, तीरथ सिंह खेरलिया, महेंद्र डामोर, डॉ दीपक व्यास, राजेश जैन, यशवंत राठौड़, सुनील , गोविंद सक्सेना, विकास शर्मा, मीरा वैष्णव, सुमंत नेनावती, मीनाक्षी शर्मा, ख्याली लाल, सिद्धार्थ सोनी, अमित सुहालका, रमेश बारबर, ओम प्रकाश श्रीमाली, गणेश चंद्र शर्मा, जब्बार मोहम्मद, दिनेश पानेरी, हरीश शर्मा, देवी लाल चौधरी, गणपत लाल दवे, मनोज भराडिया, अमित श्रीवास्तव, शांता प्रिंस, दिनेश कुमावत, सहित कई पदाधिकारी उपास्थित रहे।
शर्मा एवं जयकिशन चौबे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर  उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित

महान स्वतंत्रता सेनानी, आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा एवं जयकिशन चौबे ने मल्ला तलाई स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शर्मा ने सर्वप्रथम मूर्ति का दुग्धाभिषेक किया तदुपरंत पानी से स्नान करवाकर पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा की विभिन्न आंदोलनों के अगुआकार नेताजी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया। नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए जिन्होंने युवाओं में आजादी के लिए प्रेरणा का काम किया। आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष के लिए कृतज्ञ राष्ट्र उनकी जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है । नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है और आगे भी रहेगा। युवाओं को नेताजी के पद चिन्हो पर चलते हुए स्वार्थ की भावना छोड़कर देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।

इधर ’रक्षाबंधन’ धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर  भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर  प्रो. विमल शर्मा, कन्हैया लाल मेनारिया, मनोहर मुंदड़ा, ओम प्रकाश माली, इन्द्र सिंह राणावत, अविनाश खटीक, डॉ. संदीप गर्ग, अजय गंगानी, सुन्दर जी तलेसरा, अशोक मंदवानी राजवीर मेघवाल आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!