प्रो गौरव वल्लभ ने महाकाल मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

उदयपुर। सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उदयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने महाकाल मंदिर में पाठ का आयोजन करवाया, जिसमें उन्होंने राम परिवार के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा के साथ ही राम रक्षा स्रोत का पाठ किया. इस दौरान उन्होंने प्रभु श्री राम से भारत में वास्तव में राम राज्य की स्थापना की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि वास्तव में राम राज्य की स्थापना तब होगी जब देश में हर युवा के हाथ रोज़गार होगा, हर महिला का सम्मान होगा, किसानों व मज़दूरों को उनकी मेहनत का उचित दाम, देश के हर किसी में प्रेम का भाव व सर्व धर्म संभाव की भावना हो, तभी असल में राम राज्य की स्थापना हो सकती है. उन्होंने उदयपुर के लोगों के जीवन में प्रेम व उत्साह का संचार करने की कामना श्री राम से की.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!