अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी

3 प्रकरण दर्ज कर 263700 रुपये की शास्ती लगाई’
उदयपुर 19 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 3 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 2 लाख 63 हजार 700 रुपए आरोपित की गई।
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए सुखेर में 1 डम्पर अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन व पुलिस थाना डबोक 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन जब्त व 1 प्रकरण खनिज बजरी 4 मै.टन की एफआईआर पुलिस थाना टीडी में दर्ज की गई।

श्रीराम मंदिर (रामलला) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर कवि गोष्ठी 22 को
उदयपुर, 19 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर श्री राम मंदिर (अयोध्या) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि यह कवि गोष्ठी साहित्यिक संस्था काव्य मंच, जोधपुर एवं नवकृति की सहभागिता में 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अकादमी पुस्तकालय सभागार में आयोजित होगी। डॉ. सोलंकी ने बताया की नगर के मूधर्न्य, वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक इस अवसर पर काव्य पाठ करेंगे। इस महोत्सव पर अकादमी में रंगोली, दीपदान एवं भवन पर विद्युत सज्जा भी की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!