डंपर की चपेट से मौसेरे भाइयों की मौत

उदयपुर, 18 जनवरी(ब्यूरो): श्हर के समीप नाई थाना क्षेत्र में डंपर की चपेट में आनेसे बाइक सवार मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि एक भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सीसारमा रोड पर हुआ था। जिसमें माण्डवा क्षेत्र के गांव जुडा निवासी 18 वर्षीय ललित पुत्र मोहनलाल मेघवाल तथा बिकरणी—माण्डवा निवासी 17 वर्षीय निलेश पुत्र जयंतीलाल मेघवाल की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बाइक से उदयपुर में आंखों का उपचार कराने आए थे। जिसके बाद वह गांव लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। सीसारमा में बांकीनाका के समीप उनकी बाइक को पीछे से आ रहे डम्पर ने चपेट में ले लिया था। जिसमें वह दोनों बाइक से सड़क परगिर गए थे। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। गुरुवार दोपहर दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
फैक्ट्री से गिरा मजदूर, मौत हुई
इधर, शहर के हिरणमगरी थान क्षेत्र की एक फैक्ट्री की छत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जगत—कुराबड़ निवासी 45 वर्षीय हमता पुत्र रत्ता मीणा कलड़वास स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करने आया था। शाम को खाना खाने के बाद वह फैक्ट्री की छत पर टहल रहा था। छत से गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!