उदयपुर। जिले में लंबे समय बाद गुरुवार को तीन कोरोना रोगी पॉजीटिव पाए गए।
मुख्य चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकर एच बामनिया ने बताया कि गुरुवार को कोविड के 52 सैम्पल लेकर जांच की गई। जिसमें 49 निगेटिव एवं तीन पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिव रोगियों में दो शहरी क्षेत्र के तथा एक ग्रामीण क्षेत्र का है।
पॉजीटिव आए कोरोना रोगी सेक्टर 9 और सवीना क्षेत्र से है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र का एक रोगी खेरवाड़ा है। चिकित्सा विभाग की टीम रोगी के घर पहुंची और उनकी हिस्ट्री ली गई। सेक्टर नौ पॉजीटिव रोगी 31 दिसम्बर को दिल्ली गए थे और पंद्रह जनवरी को सर्दी और बुखार की शिकायत पर जांच कराई थी। परिवार के सदस्यों और क्लोज कान्टेक्ट की जांच के सैम्पल लिए गए। सवीना स्थित पॉजीटिव रोगी 12 जनवरी को यूपी से अपने गांव जाकर लौटा था। बीमार होने पर उपचार कराया लेकिन स्वस्थ्य नहीं होने पर जांच कराई तो कोरोना पॉजीटिव पाया। इसके लिए भी क्लोज कान्टेक्ट तथा परिवार के लोगों की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। खेरवाड़ा के रोगी से उसके क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर परिवार के लेागों की जांच कराई। इन सभी पॉजीटिव रोगियों को आइसोलेश्नम में रहने के लिए पाबंद किया। अब तक कुल 77128 पॉजीटिव कोरोना रोगी आए हैं। जिसमें से 76343 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पांच होम आइसोलेशन में हैं। बामनिया ने आमजन से अपील की है कि बढ़ते कोरोना के मद्देनजर शहर एवं ग्रामीण लोग जागरूक रहें। मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंडंग की पालना करने को कहा।
उदयपुर जिले में मिले 3 कोरोना पॉजीटिव
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/AA-uv-001.jpg)