आमजन को मिले हर तरह का लाभ -अरुणसिंह

डूंगरपुर। राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरुणसिंह आज डूंगरपुर पहुचे यहां सर्किट हॉउस मे भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने उपरना ओढ़कर स्वागत किया। इसके उपरांत अरुणसिंह ग्रामपंचायत माडा मे विकसित भारत संकल्प भारत शिविर मे भाग लिया वहाँ पर ग्राम पंचायत माडा के रमेश लबाना, प्यारचंद लबाना, चम्पालाल लबाना, पूनमचंद लबाना, कल्याण, अम्बालाल सहित ग्रामवासियो ने उनका व मंचसीन अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
अरुणसिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व मे देश नई उचाईयो पर पहुच रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को हर तरह का लाभ मील सके इसके लिए पुरे देश मे इस तरह के शिविर लगाए जा रहे है इन शिविर मे सरकार की सभी विभाग द्वारा इन योजनाओं का सीधा लाभ अमजन तक पहुंच रहा है। यह देश आगे की और बढ़ रहा है हम सभी देशवासी यह संकल्प ले की देश को आगे बढ़ाने मे हम सरकार को सहयोग करेंगे।
इसके उपरांत अरुणसिंह नवा महादेव मंदिर पहुचे वहाँ पर उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की इसके उपरांत स्वछता अभियान एवं दीवार लेखन कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, गढ़ी विधयाक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, सभापति अमृत कलसुआ, पूर्व जिला अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल, हरीश पाटीदार, जिला महामंत्री धनपाल जेन, नानूराम परमार, गजपालसीह, किरणेश्वर चौबीसा, सुरेश फॉलोजिया, शांतिलाल, सुदर्शन जेन, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, विधानसभा प्रत्याशी बंशीलाल, पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, दीनदयालसिंह, अशोक पटेल, नाथूलाल पाटीदार, रिटा कुँवर, मण्डल अध्यक्ष दिलीप जेन, ईश्वरसिंह, धर्मवीरसिंह, प्रधान करीलाल, जयप्रकाश, राजीव चौबीसा, जयेश, अशोक, नरेश, नरेन्द्र आर्य, नयन सुथार, महेश पाटीदार, करुण, अनुराग, मुकेश, शंकर श्रीमाल, भावना राव, लक्ष्मी जेन, ब्रजेश, अमित सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!