सर्राफा एसोसिएशन द्वारा घण्टाघर चौक में संगीमय सुन्दरकांड पाठ 22 को
एक स्वउदयपुर। श्री सर्राफा एसोसिएशन द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले स्वर्णिम आयोजन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिकात्मक घण्टाघर चौक पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने बताया कि भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ प्रात 10 से 1 बजे एवं तत्पश्चात 1 हजार से अधिक लोगों के लिये महाप्रसादी का आयोजन होगा। एसोसिएशन के सभी सर्राफा व्यापारियों से अपील की गई है कि वे 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान पर कम से कम 5 दीपक जरूर जलाएं। एसोसिएशन द्वारा सोने चंादी की प्रत्येक दुाकन पर दीपक पंहुचायें जा रहे है। जिससे यह समारोह एक स्वर्णिम समारोह के रूप मंे स्थापित हो।
अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/AA-uv-001.jpg)