म.भू.सा.चि.में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान में

अब लॉजर मदर को भी मिलना शुरू हुआ पौष्टिक आहार
उदयपुर। घर पर बच्चें को जन्म देने के बाद बीमार होने वाले बच्चें को महाराणा भूपाल  सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में बच्चें को भर्ती कराने वाली ऐसी धात्री लॉजर मदर को अब महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाल चिकित्सालय के नर्सरी एचओडी लता शिवराम,भावना, माया परमार और रेशम भट्ट द्वारा किया गया।
निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों  के परिजनों को सातों दिन भोजन उपलब्ध करने के साथ-साथ आज 18 जनवरी से ’लोजर मदर’ को भी पौष्टिक आहार देना प्रारम्भ कर दिया है। जिसमें पौष्टिक दलिया ,पौष्टिक दूध ,पौष्टिक मूंग की दाल, चावल,हाथ से बनी धात्री मां के लिये रोटी उपलब्ध कराएगी।
अतिथि लता शिवराम ने बताया संस्थान चिकित्सालय में पिछले 6 वर्ष से भरपूर अच्छी से अच्छी सेवाएं देने का पूरा प्रयास करती आ रही है और संस्थान ने लोजर मदर को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का अच्छा कदम उठाया है यह संस्थान की सेवा बहुत अच्छी सेवाएं है मानवता के लिए अच्छा प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास के लिये संस्था की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनहित में यह संस्था अच्छा कार्य कर रही हैं। दुखी इंसान की सेवा करना प्रभु की सेवा के बराबर होता है और मैं हर तरह से संस्थान की सहायता करूंगी।
आमजन से भी अपील करती हूं की संस्थान के कार्यों  और उद्देश्य को समझने के लिए एक बार भोजशाला पधारे और संस्थान से जुड़े़। संस्थान के सदस्य यशोदा और शारदा वर्मा ने ऊपरना पहना कर स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!