मीसा बंदियों की पेश्ंान पुनः शुरू करने पर मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया

उदयपुर। राजस्थान की पूर्व कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बंद की गई मीसा बन्दी पेंशन मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रथम केबिनेट बैठक में पुनः श्ुारू करने पर सहमति देने पर लोकतंत्र सेनानियों ने आभार प्रकट किया। यह पेंशन पूर्व मुख्यमत्रंी वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई थी।
स्थानीय स्तर पर आज लोकतंत्र सैनानियों द्वारा आयोजित की गई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सौभागचन्द्र नाहर, उदयपुर संभाग संयोजक दलपत सिंह दोशी, जिलाध्यक्ष मदनलाल मून्दडा, प्रदेश मंत्री खुबीलाल सिंघवी, जिला संयोजक हिम्मत सिंहकोठारी, सह संयोजक श्यामसुन्दर लोहार, जिला मंत्री हिम्मतलाल दुग्गड, शांति लाल चपलोत, अशोक पटवा, भंवरलाल दोशी, पुरुषोतम सुखवाल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, ललित सनाढ्य, बाबू लाल सिकलीगर, आदि उपस्थित रहे सभी की ओर से मुख्यमंत्री जी, सभी मंत्रियों एवं विधायको का आभार प्रगट किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!