दो दिवसीय रामोत्सव 21 से

-रामघाट पर विषाल धनुषबाण और जगदीश चौक पर अयोध्या के गायकों की भजन संध्या करेगी आकर्षित
उदयपुर। 17 जनवरी। ऑल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी की ओर से दो दिवसीय रामोत्सव का आगाज 21 जनवरी से होने जा रहा है। रामोत्सव की शुरूआत श्रीराम मंदिर मित्र मण्डल की ओर से पिछोला के रामघाट पर 9 फीट लम्बे और 21 फीट चौड़े धनुष बाण की यात्रा से होगी। यह यात्रा सुखेर से शुरू होगी जो गणगौर घाट तक पंहुचेगी। यात्रा का जगह – जगह रामभक्त स्वागत करेंगे। वहीं जगदीश चौक पर धनुष बाण यात्रा के भव्य स्वागत के साथ पुष्प वर्षा भी की जाएगी। 22 जनवरी को श्री राम के अयोध्या में मंदिर प्रवेश की पूर्व संध्या पर जगदीश चौक पर भव्य भजनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धर्मनगरी अयोध्या से छह भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। जो अयोध्या के राजा भगवान हनुमान की हनुमान गढ़ी के पुजारी भी है। आयेजन को सफल बनाने के लिए ऑल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कमिटी के अक्षय सिंह राव और प्रदीप सेन ने बताया कि शाम छह बजे से भजन संध्या शुरू हो जाएगी, जिसमे पहले स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और बाद में अयोध्या के भजन संध्या देर रात तक राम के भजनों से जगदीश चौक को राममयी करेंगे। इस अवसर पर 51 कारसेवकों का सम्मान भी किया जाएगा, साथ ही आसपास के प्रसिद्ध संत – महंत और शहर के विभुतियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। भजन संध्या को एलइडी पर दिखाए जाने के साथ – साथ, स्थानीय चैनल्स और सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। वहीं राम मंदिर युवा समिति के धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि पूर्व संध्या पर  गढ़ि़या देवरा पर म्युजिक नाईट होगी, साथ ही 22 जनवरी को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद धनुष बाण स्थापित किया जाएगा और उसके बाद सुंदरकाण्ड का पाठ होगा और शाम को गणगौर घाट पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। बैठक में रथ समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, पार्षद कुलदीप जोशी, पूर्व पार्षद घनश्याम चावला, गणपत सोनी, बंशीलाल सोनी, मनु राव, कैलाश सोनी, संदीप सोनी, बद्री नागर, ऋतुराज मिश्रा, ओम सेन, उमाशंकर सुखवाल, कैलाश जीनगर, हर्ष हाड़ा, राजू तम्बोली सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजुद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!