उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत उदयपुर संभाग के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला के शुभारंभ में विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने बामनिया को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर से आए नारायण लाल ने छात्रों से संवादात्मक शैली में अपने उद्बोधन व्यक्त किए। बामनिया ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों को बताया कि किस प्रकार हम अपने स्वविवेक के आधार पर आए दिन होती आ रही सड़क दुर्घटनाओ को कम कर सकते है एवं दुर्घटनाओं से बच सकते है। विद्यार्थियों को हमेशा हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। अनिवार्यतः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सीख दी। यातायात नियमों के बारे में विडियों दिखाकर जानकारियाँ दी।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने बामनिया के विचारों की सराहना की एवं उन्हें आश्वस्त किया कि हमारे विद्यालय में हम विद्यार्थियो को समय- समय पर यातायात नियमों के प्रति सचेत करते रहेंगे। कार्यशाला के अंत में सभी छात्रों ने प्रतिज्ञा ली कि हम बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे।
डी पी एस, उदयपुर से ‘सड़क सुरक्षा माह’ का शुभारंभ
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/Dps-800x333.jpg)