पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में प्रेरणा उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन

उदयपुर, 9 जनवरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिले के केन्द्रीय विद्यालय, सीबीएसई विद्यालय, राजकीय विद्यालय तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों सहित 64 विद्यालयों के कुल 272 विद्यार्थियों के लिण् चित्रकला, हिन्दी व अंग्रेजी निबंध एवं हिन्दी व अंग्रेजी कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ चयनित विद्यार्थियों के रूप में 15 छात्र-15 छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। साक्षात्कार कमेटी के चेयरमैन व प्राचार्य जनवि मावली डॉ. महबूब अली की उपस्थिति में कमेटी सदस्य शिक्षाविद् श्रीमती जय कंवर आशियां, श्रीमती पूनम कंवर राठौड, देवेन्द्र कुमार, श्रीमती सचिन कुमारी, प्रमोद कुमार राजेन्द्र सिंह दलावत, विलियम डीसूजा, मोहन लाल जांगिड़ ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। चयनित छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली शिक्षा विद्यालय वडनगर जिला मेहसाना में 5 दिवसीय अध्ययन एवं भ्रमण के लिए विद्यालय द्वारा मार्गरक्षी के साथ रवाना किया जाएगा।

बडियार ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन
उदयपुर, 9 जनवरी। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत मावली ब्लॉक के बडियार ग्राम में आयोजित कैंप में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा यात्रा के रथ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीकांत व्यास व समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने ग्रामीणों को कार्यक्रम की जानकारी दी और इसमें शामिल विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए पात्रजनों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची, समाजसेवी, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, हीरालाल जाट, श्रीमती ज्योत्सना कुंवर राव, रूपसिंह राव, बाबुलाल मेघवाल, मुकेश जाट, लक्ष्मण जाट, सुरेन्द्र सिंह राव, दिनेश सिंह राव आदि उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। शिविर में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबंधित बुकलेट, कैलेंडर, पम्पलेट वितरित किये गये एवं जनता के समक्ष प्रधानमंत्री के संदेश का एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1228 लोगो की बीपी. शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई। स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी बैठक 18 को
उदयपुर, 9 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह समारोहपूर्वक के संबंध में समीक्षा बैठक गुरुवार 18 जनवरी को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के मिनी सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!