कलक्टर ने पालनहार लाभार्थियों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत

वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के दिए निर्देश
उदयपुर 08 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत पालनहार योजना में लंबित चल रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन 15 जनवरी तक करवाने के निर्देश दिए है। वर्तमान में जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 अन्तर्गत कुल 4462 पालनहारों के 7008 बच्चों का वार्षिक सत्यापन लंबित है जिस कारण माह जुलाई उपरान्त इन पालनहारों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रत्येक वर्ष माह जुलाई से पालनहार रिन्यूअल की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है किन्तु आज दिनांक तक भी पालनहारों का  रिन्यूअल  नहीं होने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्धारित अवधि में यह कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि वार्षिक सत्यापन (रिन्यूअल) से शेष रहे पालनहारों का ब्लॉकवार विवरण व लाभार्थियों की ब्लॉकवार सूची भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत व आंगनवाडी केन्द्रों में नामांकित सभी शेष रहे पात्र बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र जारी करवाकर उनका ई-मित्र के माध्यम से शत-प्रतिशत रिन्यूअल करवाया जा सकेगा।

ओवरऑल ऋषभदेव अव्वल, जनभागीदारी में सायरा आगे
– विकसित भारत संकल्प यात्रा में ब्लॉकवार रैंकिंग

उदयपुर, 8 जनवरी। उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा अपना आधे से अधिक सफर तय कर चुकी है। 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान को लेकर जिले भर खासा उत्साह है। जिले की 14 पंचायत समितियों में अब 268 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हो चुके हैं। अब तक के शिविरों में ओवरऑल पर्फोमेंस में ऋषभदेव ब्लॉक अव्वल है, जबकि जनभागीदारी, संकल्प दिलाने और स्वास्थ्य जांच के मामले में सायरा पंचायत समिति सबसे आगे रही है।
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और पात्र लोगों को जोड़ने की मंशा से राजस्थान में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हुआ। उदयपुर जिले में भी चरणब़द्ध रूप से यात्रा ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। इस दौरान शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिसमें केंद्र सरकार की 17 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ने की कवायद हो रही है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि 16 दिसम्बर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक उदयपुर जिले की 268 ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। इसमें प्रति शिविर 1370 के औसत से कुल 3 लाख 69 हजार 676 लोगों ने भागीदारी निभाई। ऋषभदेव ब्लॉक ओवरऑल अव्वल है। जनभागीदारी, लोगों को संकल्प दिलाने तथा स्वास्थ्य जांच में सायरा सबसे आगे है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पंजीयन में गोगुन्दा प्रथम, मेरी कहानी-मेरी जुबानी सेंगमेंट में मावली, लोगों को अवार्ड देने के मामले में वल्लभनगर, शिविर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता में गिर्वा तथा बीमा योजनाओं में पंजीयन के मामले में बड़गांव पंचायत समिति प्रथम है।

धातु मिश्रित मांझा के विक्रय व प्रयोग पर प्रतिबंध के लिए धारा 144 लागू
उदयपुर, 11 जनवरी। जिले में मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी हेतु धातु मिश्रित मांझे के प्रयोग से दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को होने वाले जान-माल के नुकसान को रोकने तथा विद्युत संचालन को बाधारहित बनाने की दृष्टि से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने धातु निर्मित मांझे कर थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग को जिले की सीमाओं में प्रतिबंधित करने के लिए धारा 144 के प्रावधानों को लागू किया है। कलक्टर ने यह आदेश 20 जनवरी तक प्रभावी रहने की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।

प्रेरणा उत्सव : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज
उदयपुर, 8 जनवरी।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली शिक्षा संस्थान प्रेरणा विद्यालय वडनगर से प्रारंभ की गई प्रायोगिक ज्ञान एवं अनुभवात्मक ज्ञान यात्रा के तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के पीएम श्री स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में अभियांश सिंह एवं ध्रुवी चौबीसा का चयन किया गया।
प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, राजस्थान सरकार के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में भी प्रेरणा उत्सव विद्यालय स्तर पर मनाया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का प्रेरणा पोर्टल पर 1621 रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली में 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य ने बताया कि प्रेरणा विद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहां माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की शिक्षा दीक्षा सम्पन्न हुई थी, उसी विद्यालय के द्वारा इतिहास का नवाचार से मेल एवं परम्परा को भविष्य केन्द्रित शैक्षिक अनुभव में सहज रूप से बुना जाएगा एवं विद्यार्थियों के लिए एक ऐसी यात्रा होगी, पारंपरिक शिक्षा की सीमाओं को पार करती है एक ऐसी यात्रा जो विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को प्रज्ज्वलित करती है एवं विद्यार्थियों को अन्वेषण के एक अनोखे मार्ग पर ले जाती है, यह एक नवीन और अग्रणी अवधारणा है जो पारंपरिक शिक्षण से इतर इस तथ्य पर आधारित है, जिसमें वास्तविक शिक्षा पाठ्यपुस्तकों एवं कक्षाओं तक सीमित नहीं है इस पाठ्यक्रम के केन्द्र में मूल्य आधारित शिक्षा का दर्शन है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल तत्वों में से एक है।
प्रेरणा विद्यालय विद्यार्थियों को पांच दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से नवीनतम तकनीक और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से इन मूल्यों को अनुभव और आत्मसात करने का अवसर प्रदान करेगा। जो प्रेरणा संस्थान के द्वारा देश के सभी जिलों से कक्षा 9 से 12 तक के चयनित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिसकी नोडल ऐजेन्सी जिले के नवोदय विद्यालय को सौपी गई है, जहां पर जिले के लगभग 400 चयनित विद्यार्थी प्रेरणा उत्सव में भाग लेंगे, जहां दो विषयों पर प्रतियोगिता होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!