ताज अरावली पहुंचे, दस को होगी बेटी आयरा की शाही शादी
उदयपुर : बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग मराठी रीति-रिवाज से होगी। इसमें दोनों मराठी वेडिंग ड्रेस में नजर आएंगे।
10 जनवरी को होने वाली शाही शादी के कार्यक्रम सोमवार 8 जनवरी से शुरू होंगे। इससे पहले सात जनवरी को आमिर खान ताज अरावली पहुंचे। जहां वेलकम सेरेमनी में धोती पेर्टन की ड्रेस में आए आमिर खान ‘आयो रे आयो भाया रंगीलो मेहमान…’ पर जमकर झूमे। ये गाना अमीर खान की ही फिल्म पीके मूवी का था।
आमिर खान की बेटी आयरा की शाहदी शादी को लेकर होटल ताज अरावली में रविवार को टेंट-डेकोरेशन और डीजे साउंड लगाने का काम शुरू हो गया। होटल में लाइटिंग और फूलों से सजावट की जा रही है। वेडिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है।
होगी पाजामा पार्टी
बताया गया कि आठ जनवरी को मेंहदी की रस्म के साथ शाही शादी की शुरूआत होगी। इसमें आयरा के हाथों में उदयपुर की स्थानीय महिलाएं मेहंदी लगाएंगी। इसी दिन ताज अरावली होटल में पाजामा पार्टी आयेाजित होगी। तय थीम के हिसाब से इसमें सभी मेहमान नाइट शूट या पाजामा—कुरता पहने दिखाई देंगे। जबकि नौ जनवरी को होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी आयेाजित होगी। जिसमें खुद आमिर खान सहित परिवार के सदस्य डांस परफार्म करेंगे। 10 जनवरी को ताज अरावली के मयूर बाग में मराठी परम्परा के अनुसार शादी होगी। इसी दिन होटल के टीरी रेस्टारेंट में लंच तथा शाम को मयूर बाग में डिनर होगा। खास शादी के चलते होटल तथा आसपास क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दीहै। मीडिया को भी दूर रखा गया है। गौरतलब है कि तीन दिन तक चलने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल के सभी 176 रूम बुक कर लिए गए थे।