श्री राम बजरंग दल ने रविवार को भी पीले चावल देकर रामभक्तों को दिया न्यौता

उदयपुर। आगामी 22 जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में होने जा रहे राम लीला की मूर्ति के नव निर्मित मंदिर में होने वाले शिलान्यास समारोह को लेकर पूर देष में हर्श का माहौल है। अलग- अलग प्रांतों में विभिन्न धार्मिक आयोजन करके रामभक्तों को अयोध्या जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उदयपुर का श्री राम बजरंग दल भी प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार आचार्य के नेतृत्व में भजन संध्याओं को आयोजन कर सभी को सनातन के प्रति जागरूक कीर रहा है। दल के कार्यकर्ता पूरे षहर के प्रमुख मार्गों पर मोहल्लों में जाकर राम भक्तों को पीले चावल देकर भजन संध्या में आने का न्योता दे रहे हैं रविवार को गोवर्धन विलास क्षेत्र के मिराज मोर्निंग में स्थित प्रदेषाध्यक्ष आचार्य के घर से इसकी षुरूआत हुई जहां पर राजकुमार आचार्य की पत्नी भावना आचार्य ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को पीले चावल भेंट किए। जिसे बाद में सभी ने पूरी सोसायटी और आसपास के इलाकों में वितरित करने के बाद गोवर्धन विलास थाने में जाकर सभी जवानों को भजन संध्या में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक ख्यालीलाल रजक, जिलाध्यक्ष करण सिंह, समीक्षा गौड़, लीला षर्मा के साथ मिराज मोर्निंग सोसायटी के अध्यक्ष एस डी कानपाल, बिहार समाज समिति के सचिव सुनील कुमार सिंह, रजनीश शर्मा सहित एक दर्जन कार्यकर्ता मौजुद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!