सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
उदयपुर। सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच दिवसीय आयोजन के तहत आज एमबी ग्राउण्ड पर उदयपुर जैगुआर वर्सेस घाटोल डूंगरपुर ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गये फाइनल मैच में उदयपुर 5 विकेट से हरा खिताब पर कब्जा जमाया।
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द सीरीज का खिताब समाज के अध्यक्ष आशीष सेठ को प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब घाटोल डूंगरपुर के खिलाड़ी रवि सेठिया को दिया गया। उदयपुर के कप्तान अशीष सेठ को बेस्ट मैन का पुरूस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच फाइनल के आशीष सेठ रहे।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष कमल प्रकाश बाबेल, सेठ समाज के अशोक कुमार सेठ ने विजेता उपविजेता टीम को परितोषिक प्रदान किया। खिताब जीतने वाली टीम को सेठ समाज नवयुवक मंडल आयोजन समिति और सेठ समाज उदयपुर की तरफ से 11000 रूपयें और उपविजेता टीम को 5 100 रूपयें का नगद इनाम दिया गया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय सेठ महामंत्री राहुल सेठ उपाध्यक्ष भैरूलाल सेठ सदस्य ललित सेठ दिलीप सेठ, मुकेश सेठ, महावीर सेठ, संजय सेठ, जयेंद्र सेठ मौजूद थे
उदयपुर जैगुआर ने घाटोल डूंगरपुर ग्लेडियर्स को हरा खिताब पर किया कब्जा
