उदयपुर की कॉलोनी में दो घंटे तक तेंदुए का आतंक, दहशत में रहे लोग

घर में घुसने के बाद पहाड़ी की ओर भागा
वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागा
उदयपुर: शहर में फतहसागर झील के पास आबादी इलाके में शनिवार सुबह एक तेंदुआ आ गया। जिसके चलते क्षेत्र के लोग दो घंटों तक खौफ में रहे। वन विभाग की टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तब वह एक मकान में घुसने के बाद पहाड़ी के रास्ते चंपत हो गया। आबादी क्षेत्र में तेंदुए की इस दस्तक से लोग दहशत में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवाली क्षेत्र के एक खंडहरनुमा बाड़े में तेंदुए को देखा गया। देखते—देखते ही वहां भीड़ जुट गई। लाठी तथा अन्य हथियार लेकर भीड़ शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास में जुटी रही। लोग अपनी घरों की छतों तथा बालकनी से देखते रहे। इसी बीच वन विभाग की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई। जिसने जाल में तेंदुए को फंसाने की योजना पर काम शुरू किया। टीम बाड़े में घुसने तथा बाहर निकलने वाले रास्तों की देख ही रही थी कि इसी दौरान राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पास से तेंदुआ निकला और झाड़ियों में जा छिपा। इस क्षेत्र में घनी झाड़ी तथा निर्माण कार्य के चलते वन विभाग की टीम के लिए तेंदुए को नियंत्रण में करना मुश्किल हो रहा था। इस बीच वन संरक्षक आरके जैन, उप वन्यजीव प्रतिपालक अरूण कुमार, अजय चित्तौड़ा के अलावा अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित भी वहां पहुंच गए। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग तथा पुलिस टीम ने चारों ओर घेराबंदी की। वह तेंदुए को पकड़ते उससे पहले वह झाड़ियों से निकलकर पहाड़ी की ओर भागा तथा सबकी आंखों से ओझल हो गया। दो घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुआ क्षेत्र से निकला, तब तक यहां के लोग दहशत में रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!