उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चेरिटेबल सोसाइटी व सरल ब्लड सेंटर उदयपुर द्वारा वर्ष 2023-24 शिक्षा सेवा क्रम में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान के तहत निकट ग्राम डबोक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आसपास के दस विद्यालयों में अध्ययनरत 500 निर्धन प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को ऊनी स्वेटर्स वितरित किए गये।
संस्था के संयुक्त सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि डबोक से 2-3 किमी. क्षेत्र में स्थित 10 राजकीय विद्यालय जिसने डबोक,महामा गांधी माध्यमिक स्कूल, ओरड़ी, आवलिया, मोतीखेड़ा, गाड़वा, नांदवेल, रेलडा, सांगवा व भील बस्ती स्कूल के 473 छात्र-छात्राओं को स्वेटर्स वितरित किए गए।
संयम सिंघवी ने संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा सेवा के अन्तर्गत यह पाँचवी गतिविधि है। पूर्व में विभिन्न स्कूल में गणवेश, एजुकेशन किट्स, कंप्यूटर सेट दिये गये है। उन्होंने संस्था के विशिष्ट कार्यक्रम जैसे सेंट्रल कारागार, फ़तह स्कूल में बड़ी क्षमता वाले फ़िल्ट्रेशन प्लांट्स सहित कई जगह वाटर कूलर्स, सरल एड्यू-केयर, फ़तह स्कूल में 29 कंप्यूटर्स सहित वातानुकूलित सुविधा सहित कंप्यूटर-लैब की स्थापना इत्यादि है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली से नव निवार्चित विधायक पुष्कर डागी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के उपकुलपति एस एस सारंगदेवोत, प्रकाश नागोरी सहित क्षेत्र से तहसीलदार नाहर सिंह राव,सीएचसी प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह राव सहित शहर के शताधिक गणमान्य नागरिक व आमंत्रित अतिथिगण थे।
मुख्य अतिथि विधायक डागी ने कहा कि सरल संस्था के सेवा प्रकल्पों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी साधन संपन्न व्यक्तियों को अपनी क्षमता से सेवा कार्य करना ही चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि जब सेवा की आवश्यकता हो तब कोई राजनीतिक भेद भाव नहीं किया जाता है क्योंकि वे जनता से ही चुने निर्वाचित प्रतिनिधि होते है।
विशिष्ट अतिथि सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र देश के भविष्य है और उन्हें निखारना हम सभी का दायित्व है।साथ ही उन्होंने विशाल स्तर पर स्वेटर्स वितरण को एक विशिष्ट गतिविधि बताते हुए कहा कि कोई भी कार्य यदि अच्छे मन से किया जाय तो परिणाम भी सुखद ही होते है।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रकवि श्री नागोरी ने बच्चों के बीच प्रेरक रचनाएँ सुनाई।छात्रों के बीच ड लाल जादूगर अपनी जादू के करतब दिखा कर बच्चों का मन मोह लिया।
संस्था के मानद सचिव डॉ श्याम एस सिंघवी ने कहा कि बच्चों से ज्ञानवर्धक रोचक वार्ता करते हुए कहा की हमारा कुछ नहीं है हम तो साधन मात्र है समाज से जो हमे मिला है वही हम समाज को लोटा रहे है। उन्होंने कहा कि वे डबोक के मूल निवासी है इस वजह से वे सदैव सेवा के अवसर तलाशते है और कहा की उनकी संस्था इस क्षेत्र में अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान के लिए तैयार है। स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि रक्त का किसी फैक्ट्री में उत्पादन नहीं होता है वरन् इंसान ही रक्त देकर किसी की जान बचाता है तो ज़रूरत पड़ने पर उसकी जान भी किसी के रक्त से ही बचती है इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो , वजन 45 किग्रा से अधिक हो उसे समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं अपितु नई ऊर्जा और स्फूर्ति आती है और इससे हार्ट अटैक और बीपी जैसी बीमारीयो की संभावना कम होती है।
इस गतिविधि के सफल आयोजन में संयोजक अरविंद झगड़ावत की भूमिका प्रमुख रही है इस हेतु उन्हें संस्था की और से बधाई व धन्यवाद दिया। साथ ही सभी दस विद्यालय के शिक्षकगण व उपस्थित प्रबुद्ध जनों को भी धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में उदयपुर से रमेश खोख़ावत, सुभाष मेहता, दिलीप मेहता, डॉ ओ पी महात्मा, डॉ सुरेश डागी, सत्यनारायण जोशी, अनिल शर्मा, वीरेंद्र बोल्या, सुश्री तृप्ता जैन सहित ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
सरल सेवा संस्था द्वारा 10 राजकीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं को 500 स्वेटर्स वितरीत
