उदयपुर। शक्तिनगर द्वावार मण्डल ने क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों के साथ एडीएम सिटी से मिल कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर शक्तिनगर चौराहा को खोलने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर प्रशासन ऐसा करता है तो देहली गेट पर ट्रेफिक का दबाव भी कम हो जाएगा।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि देहली गेट व शहर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने का सबसे आसान रास्ता यह है कि शक्तिनगर चौराहा को खोल लिया जाए, जिससे शक्तिनगर की तरफ जाने वाला ट्रेफिक जो देहलीगेट होकर यूटर्न लेता है, वह शक्तिनगर कॉर्नर अशोका बेकरी के सामने से ही मुड़ जाएगा, ऐसे में देहलीगेट पर ट्रेफिक का दबाव कम हो जाएगा।
व्यापार मण्डल के गोर्वधन रौठड ने बताया कि इन दिनों अखबारों में आ रहा है टाउनहॉल से शक्तिनगर के लिए नया रास्ता खोलने के लिए दो पक्ष अपनी जमीन देने को राजी नहीं है, अगर प्रशासन व सरकार चाहे तो इन दोनों पक्षों की जमीन न लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शक्तिनगर चौराहा खोलें तो प्रशासन व सरकार जमीन मुआवजे के रूप में दिया जाने वाला करोड़ों रुपया बचेगा और वह अन्य विकास कार्यों में काम आ पाएगा और इसके लिए शक्तिनगर चौराहा वाला बंद पड़ा खोले ताकि देहली गेट पर ट्रेफिक दबाव भी कम हो जाए और राहगीरों को भी आवागमन में सुविधा हो। क्षेत्रवासी निखिल साहू ने बताया की एडीएम सिटी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
शक्तिनगर चौराहा को खोलने की मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
