सर्दी से बचाव हेतु ग्रामीणों को स्वेटर व कम्बल वितरीत

उदयपुर। भींडर मित्र मंडल, उदयपुर के तत्वाधान में मानव सेवा कार्य के अंतर्गत आज भींडर तहसील के ग्राम पंचायत धावड़िया में ग्रामीणों को कम्बल एवं स्वेटर वितरित किये गए।
भींडर मित्र मंडल उदयपुर के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह चावड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को 200 कम्बल एवं 75 स्वेटर का वितरण जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया। इस पुनीत कार्य मे स्व. सुंदरलाल सिंघवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पुत्र दीपक सिंघवी का मुख्य सहयोग रहा। सचिव आशीष सिंघवी ने बताया कि धावड़िया गांव के सरपंच एवं सुरेश,मोतीलाल, नारायण एवं मंडल सदस्यों ने भी सहयोग किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!