उदयपुर। शी सर्किल इंडिया की ओर से लेकसिटी मॉल स्थित होटल मथारा हाइट्स मंे आयोजित किया गया।
संस्थापक तारीका भानुप्रतापसिंह ने बताया कि शी सर्किल इण्डिया महिला उद्यमियों का एक उभरता हुआ समूह है। इस मिलन समारोह में कई तरह के डांस परफॉर्मेंस, फैशन परेड, गेम्स, गीत प्रस्तुति आदि आयोजित किए गए,साथ ही साथ डीजे नाइट का आयोजन भी किया गया। जहां महिलाओं ने जमकर नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सी सर्किल इंडिया की कई सदस्य नवनीत छाबड़ा नेहा महेश्वरी, सोनू जैन, शिखा बहल ,शालिनी भटनागर ,ज्योति बिलोची, प्रवीना माथुर, स्वाती दुर्गावत रविता कलरा, नीतिका बर्मन, समा आदि मौजूद रही।
शी सर्किल इंडिया का नव वर्ष मिलन समारोह
