उदयपुर । हिरणमगरी, प्रभात नगर, सेक्टर 5 स्थित शीतला माता पार्क सामुदायिक भवन में प्रात: 6 बजे से पतंजलि योग समिति, उदयपुर के मुख्य संरक्षक मुकेश पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आरंभ हुआ। दैनिक योगाभ्यास मुख्य योग शिक्षक जमना शंकर पाराशर एवं कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल द्वारा कराया गया। योगाभ्यास पश्चात यज्ञानुष्ठान सरला गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता के पुरोहित्व में संपन्न हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान लक्ष्मी शर्मा तथा मुरलीधर राठी रहे। पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मांगीलाल जेलिया एवं भारत स्वाभिमान सह-जिला प्रभारी कैलाश राजपुरोहित ने सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की लिए प्रेरित किया तथा संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य वैद्य शोभालाल औदीच्य ने भीषण ठंड से बचाव हेतु घरेलू उपाय, उपचार तथा उपयोगी भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर किसान प्रभारी हीरालाल सुथार, राधेश्याम शर्मा, उमेश महेश्वरी, जिग्नेश शर्मा, लोकेश मीना आशीर्वाद जैन, कैलाश जैन, गिरिराज पालीवाल, हंसा, हेमलता सियाल, जयश्री दतवानी, इंद्रा त्रिवेदी, अनुराधा गौड़, ललिता सिंह यदुवंशी, अनिता पालीवाल महिला जिला प्रभारी सहित नियमित योग कक्षा के योगीजनों आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग समिति, उदयपुर के प्रभारी मोहनसिंह शक्तावत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।