उदयपुर ने मुबंई क्रिकेट टीम को हराया

सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग-9
उदयपुर।एम बी. कॉलेज ग्राउण्ड में खेले जला रहे पंाच दिवसीय सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023-24 सीजन 9 में आज के प्रथम मैच में उदयपुर की टीम ने मुबंई टीम को हरा आज की शुरूआत की।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय सेठ ने बताया है कि तीसरे दिन पहला मैच मुंबई व उदयपुर टीम के बीच हुआ, जिसमें उदयपुर टीम ने मुबंई को हरा विजय प्राप्त की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष सेठ रहे। दूसरा मैच डूंगरपुर घाटोल व बांसवाड़ा के बीच हुआ जिसमें बांसवाड़ा की टीम विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच राहुल सेठिया रहें। तीसरा मैच नाथद्वारा श्रीजी 11 और मालवा टाइटन के बीच हुआ जिसमें मैन ऑफ द मैच विजय सेठ चुने गए। आयोजन समिति के महामंत्री राहुल सेठ उपाध्यक्ष भैरूलाल सेठ सदस्य ललित सेठ दिलीप जी सेठ मुकेश सेठ महावीर सेठ संजय सेठ ने बताया गया कि 6 जनवरी को तय सेमीफाइनल मैच होंगे और 7 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

सात दिवसीय राजपूताना क्रिकेट लीग सीजन-1 का शुभारम्भ 15 जनवरी से
10 तक प्रविष्ठियंा आमंत्रित
उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग द्वारा शहर में पहली बार सात दिवसीय राजपूताना क्रिकेट लीग सीजन प्रथम का शुभारम्भ 15 जनवरी से किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बताया कि उक्त आयोजन ठोकर चौराहा स्थित मैदान पर किया जायेगा। जिसके लिये समाज से 10 जनवरी तक 40 टीमों के लिये प्रविष्ठियंा आमंत्रित की जा रही है। मंत्री प्रदीपसिंह भाटी ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रूपयें का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विजेता टीमों को भी पुरूस्कृत किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!