इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

उदयपुर, 5 जनवरी। दिव्यांग व्यक्तियों की असीमित संभावनाओं को दुनिया के सामने रखने के लिए विभिन्न 21 श्रेणी के दिव्यांगों का गोवा में 8 से 13 जनवरी तक इण्डिया का पहला भव्य उत्सव आयोजित होगा। विकसित भारत में दिव्यांगों का योगदान की मुहिम में स्वावलंबन यात्रा को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सचिव आईएएस राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांगों में आत्मनिर्भरता की जागृति करते हुए यह यात्रा शुक्रवार को दिल्ली से नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में पहुंची। यात्रा दल के संयोजक निखिल वर्मा,विनय कुमार व प्रवीन सुहाग सहित 31 सदस्यों का संस्थान बड़ी परिसर प्रमुख अनिल आचार्य ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, राज्य आयुक्त गोवा सरकार, समाज कल्याण निदेशालय गोवा सरकार एवं केंद्र के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा गोवा में इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट आयोजित है। जिसमें नारायण सेवा संस्थान भी शारीरिक दिव्यांगों को सुगम और आत्मनिर्भर जिंदगी देने के लिए आर्टिफिशियल लिम्ब और कैलीपर्स वर्कशॉप के माध्यम से सम्मिलित हो रहा है। संस्थान की 15 सदस्य तकनीकी टीम पर्पल उत्सव में सेवाएं देगी। यह पर्पल (बैंगनी) रंग दिव्यांगों की शक्ति,गरिमा,स्वतंत्रता, अधिकार और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रतीक है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!