उदयपुर, 5 जनवरी। तेजल पटेल की ’सिटी एंड लैंडस्केप प्रदर्शनी’ का उद्घाटन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ बीपी भटनागर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शैल चोयल के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पवन अमरावत एवं लेखाधिकारी दुर्गेश चंदवानी उपस्थित थे।
तेजल पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 35 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं। इन अनवेलिंग इंप्रेशंस की नाइफ पेंटिंग्स में एब्स्ट्रैक्ट फॉर्म प्रदर्शित होता है। इनमें बेहतरीन तरीक़े से एक्रेलिक रंगों का प्रयोग होने से अलग ही प्रभाव दिखता है। इसमें उदयपुर तथा राजस्थान के चित्रों का समावेश भी है। उदयपुर वासियों एवं पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी 9 जनवरी तक खुली रहेगी।
तेजल पटेल की ’सिटी एंड लैंडस्केप प्रदर्शनी’ 9 जनवरी तक
