बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा की शादी उदयपुर में 8 को

उदयपुर, 04 जनवरी(ब्यूरो):। बॉलीवुड में मिस्टर परफैक्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना है। वह 8 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे के साथ शादी करने जा रही है। हालांकि 3 जनवरी को वह मुम्बई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी है। उनकी शाही शादी यहां ताज अरावली रिसोर्ट में होगी, जिसके लिए उसके सभी 176 कमरे बुक कर लिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शादी की तैयारियों को लेकर एक्टर आमिर खान शुक्रवार को उदयपुर आ सकते हैं। तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम में लगभग 250 मेहमान भाग लेने की जानकारी मिली है, जिसमें ज्यादातर बॉलीवुड के सितारे होंगे। पता चला है कि शादी के एक दिन पहले 7 जनवरी को आयरा और नुपूर शिखरे के अलावा ज्यादातर मेहमान उदयपुर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि आयरा खान तथा नुपुर शिखरे ने बुधवार शाम मुम्बई में शादी की थी। जिसकी शाही पार्टी बुधवार रात मुम्बई की ताज लैंड्स एंड में आयोजित हुई थी।
13 जनवरी को मुम्बई में होगा रिसेप्शन
बताया गया कि उदयपुर में मराठी अंदाज से शादी होगी। जबकि 13 जनवरी को मुम्बई के प्रख्यात जिया वल्र्ड सेंटर में रिसेप्शन आयोजित होगा। जिसमें बॉलीवुड के अलावा कई वीआईपी सहित करीब 3 हजार मेहमान शिकरत करेंगे। उल्लेखनीय है कि पुणे में 17 अक्टूबर 1985 में जन्मे नुपूर शिखरे पिछले कई सालों से मुम्बई में रह रहा थे। कुछ साल पहले नुपूर आयरा के फिटनेस ट्रेनर थे। फिर एक—दूसरे को डेट करने लगे। नवम्बर 22 में नुपूर ने एक इवेंट के दौरान आयरा को शादी का प्रपोज कर अंगूठी पहनाई थी। जिसके बाद आयरा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!