उदयपुर। एम बी कॉलेज ग्राउण्ड पर आयोजित पंाच दिवसीय सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023-24 के संस्करण 9 के दूसरे दिन आज श्री जी 11 और डूंगरपुर लाइंस के हुए प्रथम मैच में आज डूंगरपुर लाइंस विजयी रही।
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि विनायक सेठिया मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच मालवा टाइटंस और मुंबई के बीच रहा, जिसमें मालवा टाइटंस विजय हुई और मैन ऑफ द मैच मनीष सेठ रहे। तीसरा और अंतिम मैच उदयपुर जैगवार और बांसवाड़ा ब्लास्टर के बीच हुए मैच में उदयपुर जैगुआर टीम विजयी हुई और आशीष सेठ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इन सभी खिलाड़ियों को समाज के वरिष्ठ जनों ने नगद पुरूस्कार प्रदान किये। वह नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय सेठ उपाध्यक्ष भैरूलाल सेठ सदस्य दिलीप सेठ, ललित सेठ, संजय सेठ, जयेंद्र सेठ, महावीर सेठ, मुकेश सेठ मौजूद थे। उदयपुर की जीत पर ललित सेठ बंसीलाल सेठ द्वारा 5100 का नगद पुरस्कार दिया गया।
डूंगरपुर लाइंस ने श्रीजी-11 को हरा अपना मैच जीता
