पानी के महत्व को समझकर इसके अपव्यय को रोकें – दिनेश गोयल
उदयपुर 29 अगस्त। उदयपुर जिले की वल्लभनगर पंचायत समिति के गांव टूस डांगियान में सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना के मुख्य अभियंता दिनेश गोयल ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में किए गए नल कनेक्शन के लाभार्थियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जन सहयोग राशि भुगतान करने के लिए अवगत करवाया तथा पानी की गुणवत्ता जांच की गई। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने पानी को व्यर्थ न करने संबंधी जानकारी दी तथा पानी का महत्व बताया। मुख्य अभियंता द्वारा जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को जल जीवन मिशन परियोजना का संचालन एवं प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।