दिन दहाड़े लूट का आरोपी गिरफ्तार,चाकू दिखाकर मौके से भागा था आरोपी

फतहनगर। नगर के ब्रह्मपुरी इलाके में दिन दहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भागा चोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंसुर खां मुसलमान है जो कि चंगेड़ी पंचायत के डांग इलाके में रहता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है जो कि हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके खिलाफ 22 प्रकरण दर्ज है तथा 20 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है। आरोपी ने 23 दिसम्बर को ब्रह्मपुरी इलाके में सत्यनारायण खण्डेलवाल के मकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्रार्थी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार उक्त दिन शाम करीब 4.30बजे माता-पिता मंदिर गए हुए थे। कुछ देर बाद पिताजी वापस लौटे तो मकान का दरवाजा खुला मिला। जैसे ही भीतर गए तो एक व्यक्ति अन्दर से थेली में कुछ छिपाता हुआ सामने आया। उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू दिखा कर मारने की धमकी दी तथा धक्का देकर गिरा दिया। वह काले कलर की बाइक पर सवार होकर भाग निकला। बाइक का नम्बर नोट कर लिया गया तथा बाइक पर सवार युवक मोहल्ले के सी.सी.केमरों में भी कैद हो गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के दिशा निर्देशों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रियंका,उप अधीक्षक श्रीमती कैलाश कंवर के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्रसिंह,आई ओं जीवाराम हैड कानि. मय टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी मन्सुर खान पिता नुर खान जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी चगेंडी डांगको गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उक्त व्यक्ति लुट तथा चौरी करने का आदी है जो उदयपुर, चित्तोडगढ, राजसमन्द आदि जगहों पर घटना कर अपने रिस्तेदारों के पास उदयपुर, चित्तोडगढ़ व मध्यप्रदेश चला जाता है। वहां भी घटना को अंजाम देने की प्रबल सम्भावना है तथा नशा करने का आदी है जो नियमित नशा करने के लिए वारदात, घटना करता रहता है। गिरफ्तारी के बाद उसका पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!