फतहनगर। फतहनगर पुलिस ने आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूर्व के चालानशुदा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया। अतिरिक्त महानिदेशक राजस्थान एवं अजयपाल लांबा पुलिस महानिरीक्षक जिला उदयपुर रेंज उदयपुर एवं भुवन भुषण यादव जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के आदेश की पालना में डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर (ग्रामीण) व श्रीमती कैलाश कुवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के निर्देशानुसार चलाये जा रहे पूर्व के चालानशुदा अपराधी एनडीपीएस, सम्पति संबंधित, आर्म्स एक्ट एवं एचएस के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने के लिए थानाधिकारी रविन्द्रसिहं मय टीम द्वारा अब तक 22 व्यक्तियों को लाकर पूछताछ की गयी। इस टीम में गुलाब सिहं सहायक उपनिरीक्षक, बाबुलाल हैड कानि.,जीवाराम हैड कां.,अशोक कुमार मीना कां.,जितेन्द्र कुमार का.,कैलाशचन्द्र कां.,श्रवण कुमार,अशोक कुमार व गिरीराज आदि शामिल थे।
फतहनगर पुलिस ने आज भी चालानशुदा पूर्व अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान
