सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर अव्वल

जिला कलक्टर को सौंपी विजेता ट्रॉफी
उदयपुर, 26 दिसंबर। सप्तम अन्तर जिला सिविल सेवा वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता दल के उदयपुर लौटने पर विजेता ट्रॉफी, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एडीम सिटी राजीव द्विवेदी व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक जितेन्द्र ओझा को सुपुर्द की। जिला कलक्टर कार्यालय के खेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक बांसवाड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उदयपुर जिले की इस टीम में बलवन्त चौधरी, (कप्तान) नरेश पालीवाल, रोशन डांगी, जितेंद्र चौबीसा, शशांक जोशी, संजय भट्ट, संजय वैष्णव, ललित अहारी, अवधेश राय सिंह, राजकुमार खटीक, जगदीश सोनी, कपिल सांचीहर एवं कुन्दन पण्ड्या की अहम भूमिका रही।

प्रधानमंत्री आज करेंगे लाभार्थियों से संवाद
कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

उदयपुर, 25 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12.30 बजे चयनित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का जिले भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एक बड़ा टीवी सेट लगवाने, कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को शामिल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां वाहन में लगे टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!