फतहनगर। अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में उत्साह है। संघ दृष्टि से भीण्डर जिले के फतेहनगर प्रखंड के ईंटाली में अयोध्या से आए अक्षत सामग्री ग्रामवासियों द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक में पूजन कर ग्रहण किया।
इस अवसर पर सामग्री लेकर पधारे विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रमेश चंद्र सांगावत, धर्म जागरण समन्वयक एवं भींडर जिला संयोजक मुकेश मेनारिया, जिला सहमंत्री प्रकाश दास वैष्णव एवं दिलीप मेनारिया का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया। अक्षत और सामग्री का पूजन पंडित बद्री प्रसाद आमेटा,प्रेम शंकर पुष्करणा व लक्ष्मी लाल पुष्करणा द्वारा कराया गया। यह अक्षत सामग्री 1 जनवरी से गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।