पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी का होगा गठन संगठित अपराध रोकने के लिए बनेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

– मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने महानिदेशक पुलिस को दिए गठन के आदेश
– अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में होगा गठन

जयपुर, 16 दिसम्बर। राजस्थान में गत पांच वर्षों में पेपरलीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन होगा।

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद दिए निर्देशों पर गृह विभाग ने महानिदेशक पुलिस को आदेश जारी किए है। इस टीम के गठन से हर मामलों की गहनता से जांच होगी, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों की रोकथाम हो सकेगी।

 बनेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

प्रदेश में संगठित अपराधों को रोकने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इस फोर्स का गठन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में होगा। यह प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में संगठित अपराधों की रोकथाम करने के लिए कार्य करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!