14वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन आज उदयपुर में

देश के दिग्गज बाल साहित्यकार जुटेंगे
उदयपुर 9 दिसंबर। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सलिला संस्था का 14 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन रविवार 10 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से उदयपुर स्थित राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय सभागार में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा के सानिध्य  में “संस्कार निर्माण की पौधशाला है बाल साहित्य” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं सीईओ इंडिया नेटबुक्स, दिल्ली डॉ संजीव कुमार, होंगे। अध्यक्षता बच्चों का देश बाल पत्रिका के संपादक संचय जैन करेंगे। सिरसा, हरियाणा से आई हुई प्रख्यात साहित्यकार डॉ. शील कौशिक एवं युगधारा संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मोहन शर्मा, सचिव पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर करेंगे। विषय पर बीज वक्तव्य शिविरा के पूर्व संपादक एवं शिक्षाविद् डॉ.सतीश कुमार, किशनगढ़ देंगे।
सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात एवं राजस्थान सहित सात राज्यों के बाल साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन का प्रथम सत्र उद्घाटन, पुरस्कार-सम्मान, लोकार्पण व समीक्षा का होगा। जिसमें सलिल प्रवाह पत्रिका के अलावा आत्मकथाओं का सागर, जीवनियों की गुल्लक और दी ऑरबिट आई पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पित पुस्तकों की विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा होगी। सलिला संस्था द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे तथा विद्वान साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के संयोजकत्व में द्विजेन्द्र कुमार के निर्देशन में “बाल साहित्य में जीवनी लेखन विधाओं पर पैनल चर्चा होगी। जिसकी अध्यक्षता डॉ संजीव कुमार करेंगे। पैनल विशेषज्ञ के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक प्रकाश तातेड़ तथा शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस वर्ष का सलिला विशिष्ट साहित्यकार सम्मान किशनगढ़ राजस्थान के डॉ सतीश कुमार को समर्पित किया जाएगा। सलिला साहित्यरत्न सम्मान लखनऊ की नीलम राकेश को उनकी पुस्तक “दीपा का संघर्ष” पर समर्पित किया जाएगा। जीवनी लेखन विधा में प्रथम पुरस्कार डॉ. शील कौशिक, सिरसा एवं नमिता सिंह, अहमदाबाद गुजरात को समर्पित किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार तरुण कुमार दाधीच उदयपुर, डॉ.इंदु गुप्ता फरीदाबाद,डॉ.लता अग्रवाल भोपाल और दिवाकर राय बिहार को समर्पित किया जाएगा। श्रेष्ठ जीवनी लेखन पुरस्कार नीरज शास्त्री, मथुरा एवं शिल्पी कुमारी, उदयपुर को प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!