तीन दिवसीय वाटर कार्यशाला का समापन

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृति केंद्र की ओर से शिल्पग्राम में चल रही तीन दिवसीय वाटर कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि वॉटरकलर कार्यशाला में उदयपुर शहर के 22 कलाकारों ने भाग लिया। कार्यशाला के विशेषज्ञ उदयपुर के अनुराग मेहता थे। समापन समारोह में निदेशक किरण सोनी गुप्ता और अनुराग मेहता ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन समारोह के अवसर पर किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि वाटर कलर एक खूबसूरत मीडियम है। इसमें निरंतर अभ्यास की आवश्यकता रहती है। वाटर कलर पेंटिंग करते समय लाइट्स और शेड्स का काफी ध्यान रखना होता है। वाटर कलर पेंटिंग करने के सारे आदर्श स्थान उदयपुर में मौजूद है। प्रतिभागियों को शहर की अमूर्त संस्कृति को पेंटिंग के माध्यम से कागज पर उतरने का प्रयास जारी रखना चाहिए। समापन समोरह के अवसर पर केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!