उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा की आज विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में क्लब असेम्बली बैठक के साथ दीपावली स्नेहमिलन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें आस्ट्रेलिया व नासिक से आये रोटेरियन के साथ संास्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रजराज राठौड़ ने ईश वंदना से की।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर आस्ट्रेलिया की रोटेरियन मार्क बाला ने अपनी लिखी हुई पुस्तक टॉयलेट वारियर रोटरी क्लब मींरा को तो रोटरी क्लब मींरा ने अपने प्रोजेक्ट सरल की पुस्तक अतिथियों को भेंट की। रोटरी फोर वे टेस्ट का वाचन कुसुम माथुर ने किया। प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत प्रेसिडेंट संगीता मूंदड़ा ने मंजू सिंघवी ने सभी सदस्यों को गेम्स खेलायें।
इवेंट चेयरपर्सन प्रीति सोगानी ने सदस्यों को हाउजी खेलायी। नवंबर महीने की कोऑर्डिनेटर बृजराज राठौड़, प्रीति सोगानी, नीलम दुबे, रतन पामेचा, मधु राणावत का स्वागत किया गया। अक्टूबर माहकी कोऑर्डिनेटर विजयलक्ष्मी गलुंडिया, प्रीति कोठारी, सोनल बोलिया, सोनू जैन,आस्था जैन,उर्मिला जैन को उत्तम कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुष्पा कोठारी व अर्चना व्यास ने अतिथियों को पगड़ी पहनकर स्वागत किया। श्रद्धा गट्टानी, मोनिका सिंघवाड़िया ने स्मृति चिन्ह भंेट किया। गेम्स की विजेता विमल धाकड़़, गुनीत मांेगा, कुसुम मेहता, कुकु लिखारी को पुरूस्कृत किया गया। धन्यवाद की रस्म शीतल मलिक ने अदा की। इस अवसर पर तरूणा माथुर, सीमा गुप्ता,ज्योति कुमावत,ऋचा रुपल,प्रियंका कोठारी,योगिनी दक,माया चावत,सरिता सोनी,माहेश्वरी भटनागर,मींरा मजुमदार सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
रोटरी क्लब मींरा की क्लब असेम्बली बैठक आयोजित
