राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव
– सांय 6 बजे ताड आंकड़ा हुआ 71.45 प्रतिशत के पार, धौलपुर के बाड़ी में फायरिंग, सीकर के फतेहपुर में पथराव,
– उदयपुर सहित कई जगह कतार में लगे वोटरों का असामयिक निधन
उदयपुर। उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत शनिवार को प्रदेश भर में हुए मतदान के तहत उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ो के आधार पर कुल 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में शाम 6 बजे तक गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 70.69 प्रतिशत, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में 77.84 प्रतिशत, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.72 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 71.99 प्रतिशत, उदयपुर शहर .विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत, मावली विधानसभा क्षेत्र में 72.9 प्रतिशत तथा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 69.19 प्रतिशत तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 68.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर षनिवार को वोट पडे जिस दौरान लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सौ काम छोड कर लोग वोट डालने आए। ना उम्र का बंधन रोक पाया ना रास्तों की दूरियां। कहीं दूल्हा-दुल्हन वोटिंग बूथ पर सेल्फी लेकर लोकतंत्र को मुस्कुराने का मौका दे गए तो कहीं पर शतायु पार वरिष्ठजन का जोष देखते ही बन पडा। फर्स्ट टाइम वोटर के लिए तो पहली बार वोट डालना जैसे लाइफ टाइम अचीवमेंट सा रहा। कतारों में लग कर जब उनका नंबर आया और ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की ध्वनि हुई तो उनके खिले हुए चेहरों का उल्लास देखते ही बन पडा। नेताओं ने अपने स्वभाव के अनुरूप पूरे मीडिया लवाजमे और तामझाम के साथ बूथों की ओर कूच किया और वोट देने के बाद विक्ट्री साइन बना कर सुर्खियां बंटोरी। चुनाव आयोग की तैयारियों को भी खूब-खूब सलाम और प्रशासनिक अमले को भी उसकी शानदार तैयारियों के लिए साधुवाद। दुल्हन की तरह सजे बूथ, महिला बूथ, दिव्यांग बूथ आदि की आभा तो देखते ही बन पडी। इस बार का जोश और उल्लास की लहर कौनसे दल की नैया को पार लगाएगी यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा मगर वोट के लिए शाम 6 बजे तक जबर्दस्त उत्साह ने बता दिया कि दुनिया के लोगों को स्वाभिमान का पाठ पढाने वाले राजस्थान के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति कितने सजग और जागरूक हैं। कुछ जगहों पर दुखद घटनाएं भी हुईं जिनमें कहीं पॉलिंग पार्टी के किसी सदस्य का असामयिक निधन हो गया तो कहीं पर कतार में लगे-लगे ही मौत का बुलावा आ गया। हर बार की तरह इस बार भी कई लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब हो गए जिन्हें इस बात का मलाल रह गया कि काष समय रहते अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लेते तो यह नौबत नहीं आती। वैसे यह चिंता का विशय है कि एक ही घर से कुछ सदस्यों का नाम आखिर कैसे कट जाता है। एक और मलाल रहा कि मोबाइल बूथों पर नहीं ले जाने दिया गया। ऐसे में अंदर क्या सब सही चल रहा था, इस पर सवालिया निषान लग गया। इस बार भी फर्जी वोटिंग और पथराव की छोटी मोटी वारदातें सामने आईं। तो कहीं ईवीएम ने जवाब दे दिया जिससे परेशानी हुई। बूथों पर सेवा देने वाले स्वयंसेवकों, केडेट्स ने भी स्वैच्छा से जो सवाएं दीं वह भी सराहनीय रहीं। छिटपुट विवाद को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
धौलपुर की बाड़ी विधानसभा के रजई कला गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है। कंचनपुर के एक मतदान केंद्र पर बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर और भाजपा कैंडिडेट गिर्राज मलिंगा के समर्थक भिड़ गए। वहीं अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव कर दिया। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ संख्या 128 से 200 मीटर दूर मोहल्ले में हुई। पथराव में एक कॉन्स्टेबल समेत 3 लोग घायल हो गए। मौके पर सुरक्षाबल तैनात किया गया। चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है। जोधपुर के लूणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के कार्यालय पर हमले का आरोप है। झालावाड़ और उदयपुर में मतदान के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई। वहीं अजमेर के पुष्कर में एक बुजुर्ग की वोट देने के बाद घर पहुंचते ही मौत हो गई। कुछ जगह पोलिंग कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई।
इधर, सीकर, श्रीगंगानगर जिलों के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी वोट करने पहुंचे। टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की वोटर भूली देवी ने भी वोट डाला।
मारपीट, वोटिंग में देरी
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंजूमन स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 130-131 पर मारपीट का मामला सामने आया है। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उन पर 5-7 लोगों ने हमला किया है। वहीं, सीकर, श्रीगंगानगर के कई बूथों पर ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आचार्य श्रीराम विद्यालय के बूथ पर मोबाइल को लेकर पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई।
हार्टअटैक से हुई मौत
उदयपुर और झालवाड़ में दो बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग 70 वर्ष मतदाता की अचानक चक्कर आने से तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, उदयपुर ग्रामीण के भी एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के वोटर्स की कुछ ऐसी हुई मौत हुई। अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा में 81 साल के त्रिलोक चंद नाहर की मतदान के बाद घर पहुंचते ही मौत हो गई। त्रिलोक चंद पुष्कर शहर के सावित्री मोहल्ला के रहने वाले थे।
फर्जी मतदान का आरोप
झोटवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिवाड़ गांव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- शिकायत के बाद भी पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। राज्यवर्धन ने निर्वाचन आयोग में की इसकी शिकायत भी की है।
लोकतंत्र के उत्सव में मतदाता ने दिखाया जोरदार उत्साह
