सी.बी.एस.सी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर स्वर्णिम पायदान पर

उदयपुर। सी.बी.एस.ई. द्वारा नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर जूडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के छात्र रिदम डांगी ने वेस्ट जोन के राजस्थान मध्य प्रदेश और गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल का अप्रतीम कौशल दिखाते हुए नेशनल लेवल जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
कक्षा पांचवी के छात्र रिदम डांगी का यह प्रदर्शन अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है और अपने खेल को सिखते हुए कड़ी मेहनत के दम पर पहले ही साल में जूडो प्रशिक्षक चाहत जैन के मार्गदर्शन में यह स्वर्णिम इतिहास रचा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय नरवरिया, उपप्राचार्य राजेश धाभाई एवं समस्त डी.पी.एस. विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया और उनके आने वाले सालों में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!