प्रतापगढ़ : जिले सायं 5 बजे तक हुआ 73.38 प्रतिशत मतदान

वृद्ध महिलाओंयुवाओं के साथ सावों के धूम के साथ दुल्हा और बारातियों ने भी पहले किया मतदान
प्रतापगढ़, 25 नवम्बर। प्रतापगढ़ जिलें में 25 नवम्बर, शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व में जिले के वृद्ध महिलाओं, युवाओं के साथ ही सावों के धूम के बीच दुल्हा और बारातियों में भी मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया। अल सुबह ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे। सूरज चढ़ने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया।

जिला नियंत्रण कक्ष के प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 11.42  प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 9.32  प्रतिशत व औसत 10.37 प्रतिशत हुआ। इसी तरह से प्रातः 11 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 18.83 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 25.76  प्रतिशत व औसत 22.29 प्रतिशत हुआ। इसी तरह से दोपहर एक बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 42.78 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 43.50  प्रतिशत व औसत 43.14  प्रतिशत रहा। इसी तरह से दोपहर 3 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 60.62 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 59.62 प्रतिशत व औसत 60.12  प्रतिशत रहा। इसी तरह सायं 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 74.01 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 72.75 प्रतिशत व औसत 73.38 प्रतिशत हुआ।

चुनावी झलकियां : उम्र पर हावी लोकतंत्र के प्रति आस्था
जिले के विभिन्न मतदान बूथों पर बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे वृद्धजनों ने मतदान करने के साथ ही बड़ी ही खुशी से सेल्फी भी खिंचवाई। मण्डावरा बूथ पर पहुंचे 104 वर्षीय गणपतलाल मेनारिया, बड़ीलांक बूथ पर 100 वर्षीय सतुड़ीबाई, पील्लू बूथ मतदान केन्द्र पर 89 वर्षीय बुर्जग रूक्मणबाई पाटीदार,  हाट सालगढ़ मतदान केन्द्र पर पहुंची 80 वर्षीय जवरी बाई व अवलेश्वर मतदान केन्द्र पर वृद्ध 65 वर्षीय जमनाशंकर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

घोड़ी चढ़ने से पहले किया मतदान
विधानसभा क्षेत्र धरियावद के भाग संख्या 106 पर बारातियों के साथ अल सुबह पहुंचे दूल्हे दीपक प्रजापत ने घोड़ी चढ़ने से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास जताया। इसी तरह से प्रतापगढ़ के नीमच नाका के राउमावि. बूथ पर पहुंचे दूल्हा बने वैभव कुमार व्यास ने उनके मित्रों एवं परिजनांे के साथ मतदान किया।

महिलाओं में दिखा अपार उत्साह
जिले के प्रतापगढ़, वरमण्डल के साथ ही विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पारम्पारिक वेशभूषा में पहुंची महिलाओं में मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया।

वोलेन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय
जिले भर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद वोलेन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

सेल्फी पोईंट को लेकर दिखा क्रेज़
जिला प्रशासन के द्वारा मतदान बूथों के बाहर लगाये गये सेल्फी पोईंट को लेकर मतदाताओं में खासा रूझान देखा गया। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उत्साह के साथ सेल्फी खिंचवाई।

शांतिपूर्ण हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव तथा जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिलेभर में किये गये पुख्ता प्रबंधन के चलते चुनावी कार्यो के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!