विधानसभा आम चुनाव- 2023
– अनिवार्य सेवा से जुड़े 45 कार्मिकों ने आरओ मुख्यालयों पर की वोटिंग
उदयपुर, 20 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत होम वोटिंग का द्वितीय चरण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इसमें 59 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन ने घर बैठे मतदान किया। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल 3737 चिन्हित वरिष्ठजन और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। इस बीच सोमवार से अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालयों पर मतदान की सुविधा भी प्रारंभ हुई। पहले दिन 45 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को मतदान दलों ने प्रथम चरण में घर से अनुपस्थित मिले मतदाताओं के घरों पर दोबारा दस्तक दी। इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के 50 वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 9 दिव्यांगजनों ने घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
29 नहीं कर सकेंगे मतदान, 19 के लिए आज अंतिम अवसर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए मतदान दलों के दो बार जाने का प्रावधान है। उदयपुर जिले में अब तक 28 वरिष्ठ नागरिक और एक दिव्यांगजन मतदाता ऐसे चिन्हित हुए, जो मतदान दलों के दो-दो बार घर आने पर भी अनुपस्थित मिले। अब यह मतदाता बूथ पर जाकर भी वोटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं जिले में अब मात्र 19 मतदाता ऐसे शेष हैं, जिनके घर पर टीम दूसरे चरण में मंगलवार को पहुंचेगी और मतदान के लिए उनके पास यह अंतिम अवसर होगा।
आयोग की पहल का स्वागत, 45 ने किया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार अनिवार्य सेवा से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर स्थापित किए गए बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले दिन जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कुल 258 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है।
मतदाता पर्ची वितरण में गोगुन्दा अव्वल
– अब तक 93.65 प्रतिशत पर्चियां का वितरण
उदयपुर, 20 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को वोटर आईडी स्लिप और मतदाता मार्गदर्शिका वितरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिले में अब तक 79.73 प्रतिशत मतदाता पर्चियों तथा 80.38 प्रतिशत मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण हो चुका है। इसमें भी गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक 93.65 प्रतिशत वितरण के साथ अव्वल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जाना है, इसमें से सोमवार तक 17 लाख 42 हजार 245 पर्ची का वितरण हो चुका है। इसी प्रकार 5 लाख 17 हजार के मुकाबले 4 लाख 15 हजार 554 मार्गदर्शिकाओं का भी वितरण किया जा चुका है।
विधानसभा वार स्थिति
गोगुन्दा में अब तक 93.65 प्रतिशत, झाडोल में 86.09, खेरवाड़ा में 72.43, उदयपुर ग्रामीण में 79.05, उदयपुर में 81.68, मावली में 80.87, वल्लभनगर में 73.85 तथा सलूम्बर में 72 प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया है। वहीं मार्गदर्शिका वितरण में अब तक गोगुन्दा में 93.65, झाडोल में 86.80, खेरवाड़ा में 79.88, उदयपुर ग्रामीण में 81.31, उदयपुर में 81.19, मावली में 79.62, वल्लभनगर में 70.78 तथा सलूम्बर में 71.02 प्रतिशत उपलब्धि रही है।