रैली, वॉकाथन से जगाई मतदान की अलख

मतदाता पर्चियां बांटी, वोटिंग का दिया न्योता
– मतदाता जागरूकता अभियान सतरंगी सप्ताह
उदयपुर, 20 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में विविध आयोजन हो रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र मावली के फतहनगर कस्बे में सतरंगी सप्ताह के तहत मानव श्रृंखला द्वारा एवं वाकाथन रैली द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्रीकांत व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्रीमती हुकुम कुमार ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उदयपुर शहर में वार्ड नंबर 18, 19, 20, 63 एवं 64 में ग्राहक पंचायत कार्यक्रम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अपनाया गया। लायंस क्लब उदयपुर एलिट के द्वारा लाइंस मेला 2023 का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत के आतिथ्य में मतदान जागरूकता प्रपत्र का विमोचन किया। थे। पूर्व निदेशक लॉयन वी के लाड़िया, स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा भी उपस्थित थे।
उदयपुर ग्रामीण में बीएलओ गिरीश त्रिवेदी द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। मावली उच्च माध्यमिक विद्यालय में वोटर रैली एवं फ्लैश मोब के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गिर्वा ब्लॉक में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। झाडोल विधानसभा क्षेत्र में पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उदयपुर शहर ग्रामीण में ब्लॉक लेवल अधिकारी ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सलूंबर में बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाता स्लिप, मतदाता गाइड एवं पीले चावल देकर आगामी 25 नवम्बर को मतदान के लिए बूथ पर आने का न्योता दिया। उदयपुर शहर में खालसा पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम द्वारा सभी को प्रेरित किया गया। उदयपुर शहर में बडाला क्लासेस में स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा, जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग, कवि अजातशत्रु एवं लच्छीराम गुर्जर की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। वल्लभनगर में भी बीएलओ ने घर-घर जाकर पीले चावल रखकर मतदान के लिए आमंत्रित किया। खेरवाड़ा में विद्यालय के छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।

सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम चयन आज
उदयपुर, 20 नवंबर। आगामी 23 से 25 दिसम्बर 2023 को बांसवाड़ा में प्रस्तावित राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जिले की टीम का चयन मंगलवार को होगा।
कलक्टेªट कार्यालय खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि अष्टम अंतर जिला सिविल सेवा बॉस्केटबाल तथा सप्तम अंतर जिला सिविल सेवा वॉलीबाल प्रतियोगिता 23 दिसम्बर से बांसवाड़ा में आयोजित होना प्रस्तावित है। प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जिले की टीम का चयन मंगलवार शाम 4.30 बजे भण्डारी दर्शक मंडप स्टेडियम में होगा। जिला कलक्टर ने खेल अधिकारी को चयन प्रक्रिया के लिए खेल प्रशिक्षकों एवं आवश्यक खेल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!