उदयपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द जैन ने आज कुछ वार्डाे में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तो कहीं जनसम्पर्क कर शहर के वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया।
जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठजनों ने ताराचन्द जैन को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले 20 वर्षाे में गुलाबचन्द कटारिया ने शहर का विकास किया ठीक उसी प्रकार आज भी आगे उस विकास की धारा को जारी रखें। इस पर ताराचन्द जैन ने कहा कि वे उस विकास की धारा को निरन्तर जारी रखेंगे।
वार्ड 9 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वार्ड 69, 70 न्यू अहिंसापुरी कॉलोनी,फतहपुरा खारोल कॉलोनी,देवाली,सहेली नगर में, वार्ड 63 के आदर्श नगर,नाकोड़ा नगर,मनीष विहार में जनसम्पर्क किया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान खारोल, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता, पूर्व पार्षद केसर सिंह, पार्षद मुकेश गमेती, भाजपा अंबेडकर मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, लक्ष्मण माली, महेश पोरवाल, प्रकाश कुमावत, योगेश सेठ, युधिष्ठर कुमावत,लोकेश जैन,अजय सेठी,मंडल महामंत्री सुधीर कुमावत,मंडल उपाध्यक्ष गोपाल सुहालका,जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा,पूर्व पार्षद रमेश चंदेल,प्रकाश कुमावत,सोनू शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
इसेस पूर्व छठ पूजा महोत्सव के अवसर पर सूर्याेदय से पूर्व फतेहसागर स्थित देवाली छोर पर स्थानीय बिहार समाज के साथ छठ महोत्सव में भाग लिया। सूर्य को अर्घ चढ़ा प्रसाद ग्रहण कर छठ मैया से विजयी होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।