उदयपुर। उदयपुर शहर के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द जैन ने अपने प्रचार अभियान में तेजी के साथ तुफानी जनसम्पर्क करते हुए आज विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा के लिये वोट मांगते हुए सर्व समाज के लिये काम करनें का वादा किया।
ताराचन्द जैन ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सुबह मोती मगरी स्कीम में मिलन समारोह में भाग लेकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह नगर में कई वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और समस्याओं और विकास की दिशा की अच्छे से जानकारी रखते हैं, ऐसे में सभी समस्याओं को दूर करते हुए नए प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। जनता की सभी आकांक्षाएं पूरी करने का प्रयास करूंगा।
इसके बाद इन्होंने सेक्टर 4 महेश सेवा समिति के पास आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित तपस्वी सम्मान एवं दीपावली स्नेह मिलन बैठक में भाग लिया।
रामपुरा चौराहा हरिओम हॉस्टल के पीछे आयोजित बैठक में भाग लिया। इसके पश्चात उदियापोल स्थित वेंकटेश होटल में अग्रवाल समाज के सम्मेलन में भाग लिया। उपस्थित समाज जनों ने तन मन धन से श्री जैन का समर्थन करने एवं समाज के लोगों का शत प्रतिशत मतदान करने का भी निर्णय किया। उसके बाद आयड़ जैन मन्दिर में चातुर्मासरत साध्वी श्री प्रफुल्ल प्रभा जी संघ का चातुर्मास पूर्ण होने पर मंगल भावना समारोह में भाग लेकर मांगलिक सुन आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात लखारा चौक स्थित बेदला भवन में आयोजित साहू समाज सम्मेलन,कहार भोईयों का नोहरा भोईवाड़ा में भाग लिया एवं सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल महिला मोर्चा सम्मेलन में भाग लिया।
प्रतापनगर स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेक कर भाजपा की जीत के लिये अरदास की। एक्सटीएस गार्डन सुभाषनगर चौराहा पर कचेली तेली व यादव समाज सम्मेलन भाग लिया।
सुरजपोल स्थित शहर विधानसभा कार्यालय में आयोजित भारत विकास परिषद की संकल्प मतदान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी ने भाग लेकर शहर के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करानें का संकल्प दिलाया।
गांछीवाडा़ स्थित समाज के मन्दिर में गांछी समाज के सम्मेलन, तंबोली समाज,सालवी समाज,राजपुरोहित समाज, वसीटा समाज,कसारा समाज एवं वारी समाज के सम्मेलन भाग ले कर भाजपा को जितानें की अपील की। ताराचन्द जैन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन सभी समाज के सम्मेलन में भाग ले कर सभी समाजजनों से शत-प्रतिशत मतदान करनें का आव्हान किया।
ताराचन्द जैन ने तुफानी जनसम्पर्क करते हुए सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा के लिये वोट मांगे
