दक्ष होण्डा पर ग्राहकों के लिये लक्की ड्रा आयोजित

उदयपुर। फतहपुरा स्थित होंडा टू व्हीलर शोरूम दक्ष होंडा पर लाभ पाचम के दिन दशहरा दिवाली स्कीम के तहत ग्राहकों के लिए खास लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रिज, टीवी, माइक्रोवेव, गैस चूल्हा जैसे घर उपयोगी वस्तुएं जितने का ग्राहकों में उत्साह देखते बन रहा था।
दक्ष होंडा के निदेशक विकास श्रीमाली ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के दिन 2 व्हीलर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। दक्ष होंडा के मैनेजर रोहित शर्मा ने बताया कि त्यौहारी सीजन में लोगों ने इस बार जमकर खरीदारी करी और हर बार की तरह इस बार भी दक्ष के ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स रखे गए। दक्ष के ग्राहकों में लक्की ड्रा जितने वालो को यह दिवाली जाते जाते  लाभ पाचम के दिन खुशियां देकर गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!