राज्य अंडर-13 शतरंज में कियाना व अद्विका ने किया कमाल
बूंदी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान के 123 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग में उदयपुर की खिलाड़ियो ने सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए, कियाना परिहार ने आख़िरी चक्र में ब्यावर की निर्वी जैन को हराकर विजेता की ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया और अद्विका सरूपरिया ने आख़िरी चक्र में भीलवाड़ा की नंदिनी पुरोहित को हराकर उपविजेता की ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। कियाना ने अविजित रहते हुए 7 चक्रों में 7 में 6.5 अंक हासिल किए। इसी तरह अद्विका ने 7 में से 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही भव्या माहेश्वरी ने प्रथम 21 में स्थान बनाया।
इसी तरह बालक वर्ग में उदयपुर के खिलाड़ियो ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए, मेहूल पालीवाल ने प्रथम 11 में स्थान बनाया और जेनिल परमार व मितांश साहू ने प्रथम 22 में अपन स्थान बनाया। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि कियाना व अद्विका तेलंगाना के हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।