फतहनगर। शनिवार को विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व छात्र मनोज कुमार सेन थे जबकि मुख्य वक्ता हिम्मतसिंह राव( विभाग सेवा प्रमुख राजसमंद) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रधानाध्यापक तुलसीराम लौहार ने अतिथि परिचय व स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व छात्रों का विद्यालय के प्रति अपना समर्पण भाव,तन मन और धन जैसा भी हो अवश्य करना चाहिए। विद्यालय से मिले संस्कार व अनुशासन समाज में दिखे ऐसा प्रयास अपेक्षित है। लोक मत पर अपनी विचारधारा को मजबूत करना आदि विषय पर विचार व्यक्त किए। पूर्व आचार्य रमेशदास ने अपने समय के अनुभव व्यक्त किए। अध्यक्ष द्धारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल व अपने विद्यालय की शिक्षा से तुलनात्मक विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में मुकेशचन्द्र गर्ग ने आभार व्यक्त किया। अंत में जलपान के साथ समापन हुआ।
विद्यानिकेतन का पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
