उदयपुर 22 अगस्त. अंजुमन तरक्की उर्दू उदयपुर और गज़ल अकेडमी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यासजी द्वारा रचित गजल संग्रह “कशिश “का विमोचन आज डिवीज़ल कमिश्नर श्री राजेंद्र भट्ट जी द्वारा कुम्भा भवन, पट्रोलपम्प के पास, सरदारपूरा मे किया गया, साथ ही गजल संध्या का भी आयोजन किया गया!
कार्यक्रम मे डॉक्टर देवेंद्र हिरण ने अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शरबत खान ने किया!
इस अवसर पर ग़ज़ल एकेडमी के संरक्षण डॉक्टर प्रेम भंडारी, उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया, डॉक्टर मधुसूदन शर्मा, कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा,शायर इकबाल सागर, सेवानिवृत्त आईपीएस सुरेश पंड्या, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कपिल टोडावत, मनोचिकित्सक डॉक्टर विजय लक्ष्मी चौहान, कुंभा परिषद के उपाध्यक्ष सुशील दशोरा एवं शहर के कलाप्रेमी शायर एवं कई संगीतज्ञ मौजूद रहे! इस अवसर पर डॉ गिरिजा व्यास ने अपने द्वारा लिखी गई गजल और शायरियां सुनाई!