उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक अधेड़ महिला का शव मिला, जिसकी किसी ने सिर और चेहरे पर वार कर जान ले ली। जिस जगह महिला का शव मिला, वह जगह नशेड़ियों का अड्डा है और पुलिस का अनुमान है कि नशे के लिए ही महिला को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार पुलिस को पेंटिकॉस्टल चर्च के सामने जंगल में एक अधेड़ महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर कपड़े अस्त—व्यस्त थे और उसके सिर तथा चेहरे पर चोट के निशान थे। महिला की पहचान पीपली चौक निवासी काली बाई(50)पत्नी भूरीलाल गमेती के रूप में हुई। जांच से पता चला कि वह सुबह दस बजे तक अपने घर पर थी। वहां से रानी रोड के पास पेंटिकॉस्टल चर्च के फिलाडेल्फिया कैंपस के सामने जंगल में बकरियां चराने निकली थी, किन्तु घर नहीं लौटी। जिस पर परिजन शाम छह बजे बाद उसकी तलाश में निकले और झाड़ियों में उसका शव देखकर सिहर उठे।
घटनास्थल से 30 मीटर दूर मिला टिफिन और बोतल
बताया गया कि कालीबाई रोजाना जंगल में बकरियांं चराने जाती थी। वह अपने साथ टिफिन और पानी लेकर जाती थी। पुलिस को घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर महिला का टिफिन तथा पानी की बोतल मिली। वह अपने इकलौते बेटे अजय गमेती के साथ रहती थी, जबकि दोनों मां और बेटे ने भूरीलाल गमेती से दूरी बना ली थी। बेटे ने ही आशंका जताई कि उसकी मां की हत्या नशेडियों ने लूट के लिए कर दी हो। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
एफएसएल टीम की रिपोर्ट का इंतजार
थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। दो—तीन घंटे तक मौका मुआयना करने के बाद शव एमबी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया, जहां गुरुवार दोपहर उसका पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस को एफएसएल टीम की रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पता चल सकेगी कि उसकी हत्या किन हालातों में की गई।