सभी दलों एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
प्रतापगढ़, 8 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 हेतु प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अमर कुशवाहा, पुलिस पर्यवेक्षक मोनिका भुटुंगरु तथा व्यय पर्यवेक्षक गणेश राख ने पारदर्शी, भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर कड़े प्रबंधन करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह निर्देश बुधवार को मिनी सचिवालय जिला कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ के सभागार में सभी प्रकोष्ठों एवं मॉनिटरिंग टीमों के प्रभारियों की बैठक लेते हुए दिए। सामान्य पर्यवेक्षक अमर कुशवाहा ने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण सफलता तक ले जाने के लिए सबसे आवश्यक है कि सभी नियुक्त दलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बेहतर समन्वय हो तभी टीमवर्क के रूप में कार्य किया जा सकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि रिटर्निंग अधिकारियों से लेकर पुलिस, रेवेन्यू,अन्य सभी मॉनिटरिंग टीम तथा सभी प्रकोष्ठों का आपसी समन्वय इतना बेहतरीन हो कि किसी भी सूचना का त्वरित संप्रेषण हो तथा तत्काल उस पर प्रभावी कार्यवाही संपन्न की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्व से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण ज्ञान हो तथा उसकी अक्षरशः पालन सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए बेहतर समन्वय हेतु निर्देशित किया। सामान्य पर्यवेक्षक कुशवाहा ने जिले में विधानसभा क्षेत्र, मतदाताओं की संख्या , मतदान बूथ की संख्या तथा वहां पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, गठित मतदान दल, प्रशिक्षण, एफएसटी, एसएसटी, वीडियोग्राफी दल, ईवीएम, रेंडमाइजेशन , ईवीएम स्टोरेज, होम वोटिंग तथा पोस्टल बैलेट के लिए की गई व्यवस्थाओं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए दी जाने वाली स्वीकृतियों के समय इस बात का ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए की एक ही समय पर अलग-अलग पार्टी एवं प्रत्याशियों का आयोजन एक ही स्थान पर ना हो। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ तथा निरीक्षण दलों द्वारा संपादित की जा रही गतिविधियों एवं अब तक की गई कार्यवाही के बारें में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
बैठक में पुलिस ऑब्जर्वर मोनिका भुटुंगुरु ने अब तक की गई सीजर कार्यवाही , आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किए जाने वाले जाप्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मतदान दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन करने, मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली किसी भी अवैधानिक गतिविधि, और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक गणेश राख ने कहा कि अब नामांकन वापसी तिथि के पश्चात प्रचार प्रसार की गति तेज होगी, ऐसे में वीडियोग्राफी टीम प्रभावी तरीके से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए बारीकी से वीडियोग्राफी करें, ताकि सही व्यय अनुवीक्षण किया जा सकें।
बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने पीपीटी के माध्यम से जिले की विधानसभा क्षेत्रों, मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु की गई व्यवस्थाओं, विभिन्न प्रकोष्ठों के द्वारा की जा रही गतिविधियों, निरीक्षण दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बैठक में अब तक की गई सीजर कार्यवाहियों ,नगद जब्ती, मादक पदार्थों के परिवहन पर की गई कार्यवाही, असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृति वाले तत्वों पर की गई कार्यवाही एवं जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता सही नहीं है , वहां पर प्रभावी निगरानी के लिए उठाए गए विशेष कदम, मतदान दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त जाप्तों के बारें में जानकारी प्रदान की। बैठक में सभी पर्यवेक्षक गण ने जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के सुचारू संपादन हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं अब तक की गई कार्यवाही के बारे में संतोष व्यक्त किया। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी विजय सिंह नाहटा, रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, तहसीलदार दिशा गांधी, सभी निरीक्षण दलों तथा प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहें।